नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने अपने प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तपन सिंघल का कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सिंघल का नया कार्यकाल एक अप्रैल, 2022 से शुरू होगा।
एक दशक से प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के तौर पर सिंघल के नेतृत्व में कंपनी का कुल हामीदारी (अंडरराइटिंग) मुनाफा 350 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सिंघल के नेतृत्व में बजाज आलियांज देश की सबसे बड़ी मुनाफे सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों में शामिल हो गई है।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.