scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआज़ाद इंजीनियरिंग और जीई वर्नोवा की स्टीम पावर सर्विसेज में 5.4 करोड़ डॉलर का समझौता

आज़ाद इंजीनियरिंग और जीई वर्नोवा की स्टीम पावर सर्विसेज में 5.4 करोड़ डॉलर का समझौता

Text Size:

मुंबई, चार मई (भाषा) प्रिसिजन इंजीनियरिंग कंपनी आजाद इंजीनियरिंग ने रविवार को कहा कि उसने परमाणु और ताप विद्युत उद्योगों में एयरफॉयल्स की आपूर्ति के लिए जीई वर्नोवा की स्टीम पावर सर्विसेज बिजनेस यूनिट के साथ 5.35 करोड़ डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

आजाद इंजीनियरिंग ने एक बयान में कहा कि यह अनुबंध छह वर्षों (2030 तक) की अवधि के लिए है, जिसके अंतर्गत उन्नत परमाणु, औद्योगिक और ताप विद्युत उद्योगों के लिए उच्च स्तर पर इंजीनियर्ड और जटिल घूर्णन और स्थिर एयरफॉइल्स का विनिर्माण और आपूर्ति शामिल है।

कंपनी ने कहा कि यह समझौता कंपनी की 7,600 वर्ग मीटर की लीन विनिर्माण सुविधा के उद्घाटन के तुरंत बाद हुआ है, जो मात्रा क्षमता दायित्वों को पूरा करने के लिए समर्पित है।

यह ऑर्डर कंपनी के जीई वर्नोवा की स्टीम पावर सर्विसेज बिजनेस यूनिट के साथ मौजूदा रणनीतिक दीर्घकालिक संबंधों को भी मजबूत करता है।

आज़ाद इंजीनियरिंग के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश चोपदार ने कहा, “साल 2030 तक यह छह साल का समझौता वैश्विक बिजली उत्पादन आपूर्ति शृंखला में हमारी स्थिति को मजबूत करता है और महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के लिए हमारी सटीक इंजीनियरिंग क्षमताओं को मान्य करता है।”

कंपनी ने कहा कि वह अंतरिक्ष, रक्षा, ऊर्जा और तेल और गैस क्षेत्रों में वैश्विक ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माताओं) के साथ दीर्घकालिक साझेदारी पर अपने रणनीतिक फोकस के तहत अपनी विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार करने में महत्वपूर्ण निवेश कर रही है।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments