scorecardresearch
Wednesday, 17 September, 2025
होमदेशअर्थजगतग्रामीण भारत तक बीमा पहुंच बढाने के लिए एक्सिस मैक्स लाइफ और आईपीपीबी ने की साझेदारी

ग्रामीण भारत तक बीमा पहुंच बढाने के लिए एक्सिस मैक्स लाइफ और आईपीपीबी ने की साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लि. और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने देश के ग्रामीण इलाकों और उभरते क्षेत्रीय बाजारों में बीमा की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से एक साझेदारी की है।

बुधवार को एक संयुक्त बयान में कहा गया कि इस साझेदारी के तहत आईपीपीबी की देशभर में फैली 650 बैंक शाखाओं और लगभग 1.64 लाख डाकघरों के माध्यम से लोगों तक उनकी जरूरत के हिसाब से जीवन बीमा के विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।

बयान में कहा गया है कि यह कदम सरकार के वित्तीय समावेशन उद्देश्यों के अनुरूप है और यह बीमा नियामक इरडा के ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के सपने को भी साकार करने में सहयोग करेगा।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments