नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के शेयर में मंगलवार को करीब सात प्रतिशत की तेजी आयी। बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में तीन गुना होने के बाद उसका शेयर लाभ में रहा।
बीएसई में बैंक का शेयर 6.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 751.95 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7.18 प्रतिशत चढ़कर 754.95 तक चला गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एक्सिस बैंक का शेयर 6.52 प्रतिशत मजबूत होकर 750.55 पर बंद हुआ।
बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,608.78 करोड़ रुपये बढ़कर 2,30,678.78 करोड़ रुपये पहुंच गया।
एक्सिस बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में करीब तीन गुना होकर 3,973 करोड़ रुपये रहा है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.