scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअर्थजगतएक्सिकॉम ने देशभर में 5,000 ईवी चार्जर लगाने का काम पूरा किया

एक्सिकॉम ने देशभर में 5,000 ईवी चार्जर लगाने का काम पूरा किया

Text Size:

मुंबई, 23 मार्च (भाषा) ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी एक्सिकॉम ने देशभर के 200 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के 5,000 से अधिक चार्जर स्थापित किये है।

कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए दावा किया कि इसके साथ ही वह देश में ईवी चार्जर के स्थापना के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

कंपनी के अनुसार, इनमें 3,600 एसी और 1,400 डीसी चार्जर शामिल हैं। कंपनी ने अपना सबसे पहला ईवी चार्जर वर्ष 2018 में नयी दिल्ली के लोधी एस्टेट इलाके में स्थापित किया था।

एक्सिकॉम ने टाटा पावर के लिए दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के डिपो में अपना 5,000वां ईवी चार्जर लगाया गया है।

कंपनी वर्तमान में गुरुग्राम स्थित अपने संयंत्र में ईवी चार्जर का निर्माण कर रही है। कंपनी ने कहा कि उसके चार्जर का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के अलावा ईवी बसों के लिए भी होता है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments