नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) जमीन, मकान के विकास से जुड़ी रियल एस्टेट कंपनी औरिका समूह उत्तर प्रदेश के अयोध्या और बरेली में 220 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने अयोध्या में एक बड़ी होटल परियोजना शुरू की है, जबकि बरेली में लक्जरी विला की परियोजना बनाने की योजना है।
औरिका समूह ने कहा कि अयोध्या में बनने वाली यह परियोजना ‘बेस्ट वेस्टर्न होटल्स’ के साथ साझेदारी में तैयार की जा रही है। शहर के 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित यह परियोजना धार्मिक पर्यटन को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
कंपनी ने कहा कि वह बरेली में 5.50 एकड़ में लक्जरी विला परियोजना शुरू कर रही है। समूह को बरेली में दो परियोजनाओं और अयोध्या में एक परियोजना के लिए रियल एस्टेट प्राधिकरण (रेरा) की मंजूरी भी मिल चुकी है।
समूह के मुताबिक, बरेली में अब तक ‘द रेजिडेंस’ नाम की एक परियोजना पूरी तरह बिक चुकी है, जबकि ‘औरिका एवेन्यू’ नामक मिश्रित उपयोग की परियोजना बड़ा बाईपास मार्ग पर निर्माणाधीन है। इन सभी परियोजनाओं से समूह को करीब 350 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिलने का अनुमान है।
औरिका समूह के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रसून चौहान ने कहा कि अयोध्या की धार्मिक पहचान और बरेली की शहरी संभावनाएं, दोनों हमारे विकास के मजबूत आधार हैं। हमारा मकसद ऐसी परियोजनाएं देना है जो आधुनिक सुविधाओं और सांस्कृतिक मूल्यों के संतुलन के साथ लंबे समय तक टिक सकें।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.