scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतऑडी इंडिया ने बीते साल 4,510 वाहन बेचे

ऑडी इंडिया ने बीते साल 4,510 वाहन बेचे

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने देश में साल 2025 में 4,510 वाहनों की खुदरा बिक्री की। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ऑडी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि त्योहारों के दौरान मजबूत मांग, एसयूवी श्रेणी की गाड़ियों तथा उच्च प्रदर्शन और जीवनशैली से जुड़ी कारों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी ने जीएसटी 2.0 के समर्थन के साथ मिलकर ग्राहकों के भरोसे को बढ़ाया और पूरे लक्जरी कार बाजार को समय पर मजबूती प्रदान की।

ऑडी इंडिया के ब्रांड निदेशक बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘बाजार में चुनौतियां थीं, लेकिन हमारे प्रदर्शन ने ऑडी की सोच की ताकत और हमारे ग्राहकों की अमूल्य निष्ठा को साबित किया।’

उन्होंने कहा, ‘2026 में हम साफ लक्ष्य और मजबूत इरादे के साथ आगे बढ़ेंगे। हम बाजार की चुनौतियों को नए उत्पाद, बेहतर ग्राहक सेवा और लोगों पर ध्यान देने वाली योजनाओं के जरिए अवसर में बदलने के लिए तैयार हैं।’

भाषा योगेश रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments