मुंबई, 12 मई (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी एथर एनर्जी का घाटा पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में घटकर 234.4 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है।
कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 283.30 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।
कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय एक साल पहले के 523.4 करोड़ रुपये से 29.5 प्रतिशत बढ़कर 676.1 करोड़ रुपये हो गई।
वर्ष 2024-25 के लिए, एथर एनर्जी ने एक साल पहले 1059.70 करोड़ रुपये की तुलना में 812 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया।
बेंगलुरु मुख्यालय वाली यह कंपनी इस साल छह मई को शेयर बाजारों को सूचीबद्ध हुई है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.