scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमदेशअर्थजगतअथर एनर्जी तीसरा संयंत्र लगाएगी, परिचालन अगले वित्त वर्ष के अंत तक शुरू होगा

अथर एनर्जी तीसरा संयंत्र लगाएगी, परिचालन अगले वित्त वर्ष के अंत तक शुरू होगा

Text Size:

बेंगलुरु, 23 नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी अथर एनर्जी अपने तीसरे विनिर्माण संयंत्र के लिए स्थान का चुनाव जल्द ही कर लेगी और बढ़ती मांग के मद्देनजर संयंत्र में परिचालन अगले वित्त वर्ष के अंत तक शुरू कर देगी।

कंपनी के सह-संस्थापक स्वप्निल जैन ने यह जानकारी दी।

अथर एनर्जी मौजूदा समय में 450एक्स और 450प्लस नाम से दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की पेशकश करती है। कंपनी को उम्मीद है कि तमिलनाडु में 4.2 लाख इकाई सालाना की मौजूदा क्षमता अगले वित्त वर्ष तक कम पड़ जाएगी।

अथर ने तमिलनाडु के होसुर में अपने दूसरे संयंत्र का औपचारिक उद्घाटन बुधवार को किया। हालांकि इसमें परिचालन अक्टूबर में शुरू हो चुका है। अब होसुर में कंपनी के दो संयंत्र हैं जिनमें से एक में वाहन विनिर्माण होता है और दूसरे में बैटरियां बनती हैं।

जैन ने कहा, ‘‘अगले वित्त वर्ष के अंत तक होसुर से होने वाला उत्पादन काफी नहीं होगा और हमें नया संयंत्र लगाना पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में स्थान का चयन कर लेगी।

संयंत्र लगाने के लिए कंपनी की महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार समेत अलग-अलग राज्यों की सरकारों से बात चल रही है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments