scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएटीएफ की कीमत में मामूली कटौती, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत प्रति सिलेंड 30.5 रुपये घटी

एटीएफ की कीमत में मामूली कटौती, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत प्रति सिलेंड 30.5 रुपये घटी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में सोमवार को मामूली 0.5 प्रतिशत की कटौती की गई। साथ ही होटल तथा रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की दरों में 31 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई।

सार्वजनिक क्षेत्र के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 502.91 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.49 प्रतिशत घटाकर 100,893.63 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है।

मुंबई में दरें 94,809.22 रुपये से घटकर 94,466.41 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई।

स्थानीय करों के आधार पर कीमतें अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न होती हैं।

इसके साथ ही, तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में भी 30.5 रुपये की कटौती की। इससे 19 किलोग्राम का एक सिलेंडर अब 1,764.50 रुपये का है।

वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में जनवरी के बाद से यह पहली कटौती है। एक फरवरी को दरें 14 रुपये प्रति सिलेंडर और एक मार्च को 25.5 रुपये बढ़ाई गई थी।

इसके साथ ही पांच किलोग्राम एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी या बाजार मूल्य वाली रसोई गैस) सिलेंडर की कीमत 7.50 रुपये कम की गई।

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय ईंधन तथा विदेशी मुद्रा की औसत कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को एटीएफ तथा रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments