scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगततमिलनाडु में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी एस्टर डीएम हेल्थकेयर, सरकार के साथ समझौता

तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी एस्टर डीएम हेल्थकेयर, सरकार के साथ समझौता

Text Size:

चेन्नई, 27 मार्च (भाषा) स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर तमिलनाडु में अस्पतालों, प्रयोगशालाओं के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने इस संबंध में सरकार के साथ एक समझौता भी किया है।

कंपनी की तरफ से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से किए गए इस समझौते में अस्पतालों, फार्मेसियों और प्रयोगशालाओं को स्थापित करने का प्रस्ताव है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की शनिवार को दुबई की यात्रा के दौरान एस्टर डीएम हेल्थकेयर के संस्थापक और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आजाद मूपेन ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना के लिए गाइडेंस तमिलनाडु विभाग की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पूजा कुलकर्णी के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।

भाषा जतिन मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments