scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतड्रोन के जरिये डिलिवरी के लिए एस्टर डीएम हेल्थकेयर, स्काई एयर में समझौता

ड्रोन के जरिये डिलिवरी के लिए एस्टर डीएम हेल्थकेयर, स्काई एयर में समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने केरल में ड्रोन प्रौद्योगिकी आधारित लॉजिस्टिक्स फर्म स्काई एयर मोबिलिटी के साथ ड्रोन के जरिये डिलिवरी का परीक्षण शुरू कर दिया है।

इन कंपनियों ने हाल में ड्रोन का उपयोग करके एस्टर एमआईएमएस अस्पताल से एस्टर मदर अस्पताल अरीकोड तक आवश्यक दवाओं और महत्वपूर्ण प्रयोगशाला नमूनों के वितरण के लिए हाथ मिलाया है।

समझौते के अनुसार, एस्टर डीएम हेल्थकेयर शुरू में कालीकट और आगे पूरे केरल में नैदानिक ​​​​(डायग्नोस्टिक) नमूनों और दवाओं के वितरण के लिए स्काई एयर की ड्रोन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी।

एस्टर केरल और ओमान के क्षेत्रीय निदेशक फरहान यासीन ने बयान में कहा, ‘‘प्रयोग के पहले चरण में एस्टर मदर अरीकोड और एस्टर एमआईएमएस कालीकट के बीच एक ड्रोन संपर्क या नेटवर्क स्थापित किया गया था। अगर यह सफल हो जाता है, तो हमारे ड्रोन आपात स्थिति में राज्य के हर घर तक पहुंचने और डिलिवरी करने में सक्षम होंगे।’’

वहीं, स्काई एयर मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि इन परीक्षणों का उद्देश्य ड्रोन डिलिवरी प्रौद्योगिकी का प्रभावी ढंग से उपयोग करके तेजी से नमूनों को इकठ्ठा करने की आपूर्ति श्रृंखला का प्रर्दशन करना है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments