scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतदीपक नाइट्राइट वडोदरा संयंत्र में आग की घटना के प्रभाव का कर रहा आकलन

दीपक नाइट्राइट वडोदरा संयंत्र में आग की घटना के प्रभाव का कर रहा आकलन

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) दीपक नाइट्राइट ने कहा है कि कंपनी गुजरात के वडोदरा में अपने संयंत्र में लगी आग की घटना के प्रभाव का आकलन कर रही है।

बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में, कंपनी ने गुजरात के वडोदरा जिले के नंदेसारी में स्थित अपने विनिर्माण स्थल में गोदाम इकाई के आसपास आग लगने की घटना की जानकारी दी।

सूचना में कहा गया है, ‘‘हमारी टीम ने स्थानीय अधिकारियों और आसपास की कंपनियों के सहयोग से कुछ घंटों के भीतर आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ है और कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार किया गया है।’’

कंपनी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है और क्षतिग्रस्त गोदाम की साफ सफाई के बाद एक या दो दिनों में संयंत्र का परिचालन के फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

दीपक नाइट्राइट ने कहा, ‘‘आग के कारणों की जांच की जा रही है और कंपनी इस मामले की जांच कर रहे संबंधित अधिकारियों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

इस असगजनी से हुए नुकसान या क्षति की मात्रा के अनुमान के बारे में, कंपनी ने कहा, ‘‘घटना के प्रभाव का पता लगाया जा रहा है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘संपत्ति का नुकसान और कारोबार का नुकसान दोनों ही बीमा के दायरे में आते हैं।’’

भाषा रााजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments