इंदौर (मध्यप्रदेश), 25 मार्च (भाषा) आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड (एएसपीएचएल) वर्ष 2024 तक देश में अपने होटल की संख्या मौजूदा 27 से बढ़ाकर 50 से ज्यादा करने की योजना बनायी है।
एएसपीएचएल के महाप्रबंधक देबजीत बनर्जी ने शुक्रवार को इंदौर में संवाददाताओं को बताया,‘‘फिलहाल हम देश में 27 होटल चला रहे हैं। हम 2024 तक इनकी तादाद बढ़ाकर 50 से ज्यादा करना चाहते हैं और अपने विस्तार के लिए छोटे शहरों का रुख भी कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग शहरों में कम्पनी की कुछ नयी होटलों का निर्माण कार्य जारी है।
बनर्जी ने एएसपीएचएल के ‘‘द पार्क’’ ब्रांड नाम वाले होटल के इंदौर में शुरू होने की औपचारिक घोषणा की। हालांकि, उन्होंने 99 कमरों के इस होटल में कम्पनी के एक स्थानीय भागीदार द्वारा किए गए निवेश का खुलासा नहीं किया।
उन्होंने कि यह देश में एएसपीएचएल का चलाया जाने वाला 27वां होटल है और इसके साथ ही कम्पनी ने मध्यप्रदेश में पहला कदम रख दिया है। एएसपीएचएल राज्य की राजधानी भोपाल में भी जल्द होटल शुरू करने को उत्सुक है।
भाषा हर्ष
अर्पणा रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.