scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतएशियन पेंट्स का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 5.87 प्रतिशत घटकर 1,117 करोड़ रुपये पर

एशियन पेंट्स का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 5.87 प्रतिशत घटकर 1,117 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) पेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी एशियन पेंट्स का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 5.87 प्रतिशत घटकर 1,117.05 करोड़ रुपये रह गया। सजावटी पेंट की मांग में कमी आने से इसका लाभ घटा है।

एशियन पेंट्स ने मंगलवार को शेयर बाजारों को अप्रैल-जून तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 1,186.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

जून तिमाही में कंपनी का बिक्री राजस्व मामूली रूप से घटकर 8,924.49 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 8,943.24 करोड़ रुपये था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 7,658.95 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 1.32 प्रतिशत अधिक है।

हालांकि जून तिमाही में इसकी कुल आय 9,131.34 करोड़ रुपये पर स्थिर रही।

एकल आधार पर कंपनी का बिक्री राजस्व 1.19 प्रतिशत घटकर 7,848.83 करोड़ रुपये रहा।

एशियन पेंट्स ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके सजावटी पेंट व्यवसाय (भारत) की बिक्री मात्रा में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई लेकिन राजस्व में 1.2 प्रतिशत की गिरावट रही।

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित सिंगले ने कहा कि जून में मानसून के कारण गति धीमी होने के बावजूद पेंट उद्योग ने शहरी मांग में मामूली सुधार से मामूली तेजी देखी।

भाषा प्रेम प्रेम निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments