मुंबई, सात फरवरी (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित दो अरब डॉलर की ऋण सहायता के तहत बांग्लादेश सरकार को 200 ट्रकों की आपूर्ति करेगा।
अशोक लेलैंड ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस ऑर्डर के तहत 135 ट्रकों को पहले ही बांग्लादेश पहुंचाया जा चुका है।
कंपनी ने कहा कि उसने बांग्लादेश सरकार द्वारा 135 पूरी तरह से निर्मित ट्रकों के लिए बोली जीती थी। इसमें 3टी ट्रक, हाइड्रोलिक बीम लिफ्टर और सीवरेज सॉकर शामिल हैं।
वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता ने कहा कि इन ट्रकों को बांग्लादेश के सड़क और राजमार्ग विभाग को सौंप दिया गया है।
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.