नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने वाणिज्यिक वाहनों के कारोबार में कदम रखने के लिए महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस (एमएफसीडब्ल्यूएल) के साथ करार किया है।
इस साझेदारी के तहत एक फिजिटल मंच (भौतिक एवं डिजिटल दोनों सेवाएं देने वाला मंच) पुराने वाणिज्यिक वाहनों की अदला-बदली, उचित निस्तारण और खरीद की सुविधा देगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस श्रेणी में यात्रा की शुरुआत करने के साथ हमारा इरादा पुराने वाहनों के बाजार को डिजिटल पारिस्थितिकी का लाभ उठाते हुए व्यवस्थित करने का है।’’
अशोक लेलैंड में एमएचसीवी के प्रमुख संजीव कुमार ने कहा, ‘‘अशोक लेलैंड और एमएफसीडब्ल्यू के बीच की साझेदारी के जरिए हम हमारे ज्ञान का उपयोग करते हुए ग्राहकों को व्यापक विकल्प मुहैया करवा सकेंगे।’’
भाषा मानसी पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.