मुंबई, एक जुलाई (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लीलैंड की कुल बिक्री जून के महीने में 125 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,351 इकाई पर पहुंच गई।
अशोक लीलैंड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने जून, 2021 में कुल 6,448 इकाइयों की बिक्री की थी।
कंपनी की जून, 2022 में निर्यात समेत कुल मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एम एंड एचसीवी) की बिक्री 238 प्रतिशत बढ़कर 9,354 इकाई हो गई, जबकि जून 2021 में यह 2,764 इकाई रही थी।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की हल्की वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 5,177 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले के इसी महीने में 3,684 इकाइयां रही थी।
पिछले महीने बसों समेत एम एंड एचसीवी की घरेलू बिक्री 255 प्रतिशत बढ़कर 8,399 इकाई हो गई। जून, 2021 में यह 2,364 इकाई रही थी।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
