scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमदेशअर्थजगतअशोक लेलैंड ने वाहन ऋण के लिए सीएसबी बैंक से हाथ मिलाया

अशोक लेलैंड ने वाहन ऋण के लिए सीएसबी बैंक से हाथ मिलाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने ग्राहकों को वाहन कर्ज की सुविधा प्रदान करने के लिए सीएसबी बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।

अशोक लेलैंड ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे उन्हें ग्राहकों को कर्ज की सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) एवं निदेशक गोपाल महादेवन ने कहा कि सीएसबी बैंक के साथ साझेदारी से ग्राहकों को उन वित्तीय उत्पादों का लाभ मिलेगा, जिन्हें विशेषरूप से बाधा-रहित अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।

सीएसबी बैंक समूह प्रमुख और खुदरा बैंकिंग प्रमुख नरेंद्र दीक्षित ने कहा कि यह साझेदारी बैंक को अपनी परिसंपत्तियों का दायरा बढ़ाने और अभी तक पहुंच से बाहर रहे उपभोक्ता खंडों तक पहुंचने में मदद करेगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments