scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअशोक लेलैंड कर रही है पश्चिम एशिया, अफ्रीकी बाजारों में 'दोस्त' को उतारने की तैयारी

अशोक लेलैंड कर रही है पश्चिम एशिया, अफ्रीकी बाजारों में ‘दोस्त’ को उतारने की तैयारी

Text Size:

चेन्नई, 21 नवंबर (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन ‘दोस्त’ को पश्चिम एशिया और अफ्रीकी बाजारों में पेश करने की तैयारी कर रही है।

इस सिलसिले में कंपनी ने वाणिज्यिक वाहन के बाएं तरफ स्टीयरिंग (एलएचडी) वाले संस्करण का परीक्षण शुरू कर दिया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अशोक लेलैंड इस समय ‘दोस्त’ ब्रांड के तहत घरेलू और विदेशी बाजारों में दाएं तरफ स्टीयरिंग वाले हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री करती है।

अशोक लीलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ”दोस्त के बाएं तरफ स्टीयरिंग में इलेक्ट्रिक संस्करण नहीं हैं। यह इस समय डीजल संस्करण में उपलब्ध है, जिसे हम पश्चिम एशिया और अफ्रीकी बाजारों में बेचना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संचालन दल इस समय विदेशी बाजारों के लिए इन उत्पादों का परीक्षण कर रहा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments