scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअर्थजगतअशोक लेलेंड का लक्ष्य दुनिया की शीर्ष 10 वाणिज्यिक वाहन कंपनियों में शामिल होना

अशोक लेलेंड का लक्ष्य दुनिया की शीर्ष 10 वाणिज्यिक वाहन कंपनियों में शामिल होना

Text Size:

चेन्नई, सात सितंबर (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलेंड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका लक्ष्य निकट भविष्य में दुनिया की शीर्ष 10 वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनियों में शामिल होना है।

कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा के अनुसार, भारी वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी नए बाजारों में संभावनाएं तलाश रही है।

अशोक लेलेंड का मुख्यालय चेन्नई में है। कंपनी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर शीर्ष अधिकारी शहर में आए थे।

हिंदुजा ने संवाददाताओं को बताया, “हमारा लक्ष्य स्पष्ट है और हमने इसपर कई बार चर्चा की है कि हमें वैश्विक स्तर पर 10 सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन कंपनियों में शामिल होना है। फिलहाल, हम 20वें स्थान पर हैं।”

इसे समझाते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी की बिक्री मात्रा भारतीय बाजार में बढ़ रही है और अशोक लेलेंड द्वारा विकसित ‘अवतार’ एक मॉड्यूलर उत्पाद है, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तैयार किया गया है।

हिंदुजा ने कहा, “हमारे लिए भारत के बाहर सही नेटवर्क बनाना, उन बाजारों में उचित वितरक ढूंढना महत्वपूर्ण है जहां हम अभी मौजूद नहीं हैं।”

कंपनी ने पिछले 16 माह में अफ्रीकी बाजार में 13 वितरकों को नियुक्त किया है, जिनमें से कुछ के पास अपनी स्वयं की असेंबली सुविधा है।”

उन्होंने कहा, “हम लगातार नए बाजार तलाश रहे हैं।”

कंपनी द्वारा दी जाने वालीं सेवाओं पर अशोक लेलेंड के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने कहा कि कंपनी द्वारा विकसित देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन बस दिसंबर तक सड़कों पर आ जाएगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी के लिए हाइड्रोजन ईंधन बस विकसित करने के संबंध में उन्होंने कहा, “यह देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन बस होगी। यह लेह-लद्दाख क्षेत्र के लिए होगी। अधिक ऊंचाई के कारण इसका कुछ परीक्षण किया जाएगा और शायद दिसंबर की शुरुआत में हम एनटीपीसी को हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली बस की आपूर्ति कर सकते हैं।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments