scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबेंगलुरु में 230 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ आर्टपार्क की शुरुआत

बेंगलुरु में 230 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ आर्टपार्क की शुरुआत

Text Size:

बेंगलुरु, 14 मार्च (भाषा) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु में सोमवार को 230 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ कृत्रिम मेधा (एआई) एवं रोबोटिक्स प्रौद्योगिकी पार्क (आर्टपार्क) की स्थापना की गई।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 230 करोड़ रुपये में से 170 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से और बाकी की राशि कर्नाटक सरकार की ओर से दी जाएगी।

कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने कहा, ‘‘रोजगार आज की जरूरत है। आर्टपार्क की स्थापना प्रौद्योगिकी, कृत्रिम मेधा और रोबोटिक्स के देश की बेहतरी के लिए प्रभावी इस्तेमाल के लिए की गई है।’’

इस अवसर पर ‘आर्टपार्क नवोन्मेष सम्मेलन 2022’ का भी आयोजन किया गया।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments