scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआर्सेलरमित्तल का 975 मेगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए ग्रीनको के साथ करार

आर्सेलरमित्तल का 975 मेगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए ग्रीनको के साथ करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) वैश्विक इस्पात और खनन कंपनी आर्सेलरमित्तल ने मंगलवार को 975 मेगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए ग्रीनको समूह के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

कंपनी के बयान के मुताबिक, 60 करोड़ डॉलर की परियोजना सौर और पवन ऊर्जा को जोड़ेगी और यह ग्रीनको की हाइड्रो पंप स्टोरेज परियोजना द्वारा समर्थित होगी।

परियोजना का स्वामित्व और वित्तपोषण आर्सेलरमित्तल के पास होगा। ग्रीनको आंध्र प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा सुविधाओं का डिजाइन, निर्माण और संचालन करेगी। यह परियोजना 2024 के मध्य तक चालू होने की उम्मीद है।

भारत में आर्सेलरमित्तल की संयुक्त उद्यम कंपनी, आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया परियोजना से सलाना 250 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा खरीदने के लिए आर्सेलरमित्तल के साथ 25 साल का समझौता करेगी।

इसके चलते आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया के हजीरा संयंत्र की बिजली की 20 प्रतिशत जरूरत नवीकरणीय स्रोतों से पूरी होगी। इससे सालाना कार्बन उत्सर्जन में लगभग 15 लाख टन की कमी आएगी।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments