नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईज़ेड) ने गत वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 42 करोड़ टन माल ढुलाई का प्रबंधन किया।
अधिकारियों ने बताया कि भारत के सबसे बड़े निजी बंदरगाह संचालक द्वारा की जाने वाली माल ढुलाई में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि एपीएसईज़ेड के घरेलू बंदरगाहों ने वित्त वर्ष 2023-24 में 40.8 करोड़ टन से अधिक माल ढुलाई का प्रबंधन किया।
कपंनी ने 2014 में करीब 1.43 करोड़ माल ढुलाई का प्रबंधन किया। मार्च 2024 में उसने 4.28 करोड़ का प्रबंधन किया, जो तीन गुना वृद्धि दर्शाता है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.