scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबीएचईएल के सीएमडी के रूप में कोप्पू सदाशिव मूर्ति की नियुक्ति को मंजूरी

बीएचईएल के सीएमडी के रूप में कोप्पू सदाशिव मूर्ति की नियुक्ति को मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बीएचईएल के निदेशक मंडल ने सोमवार को कोप्पू सदाशिव मूर्ति को कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने शेयर बाजार को इसकी सूचना दी। मूर्ति वर्तमान में कंपनी में कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं।

बीएचईएल ने कहा, ‘‘कोप्पू सदाशिव मूर्ति को सीएमडी पद पर शामिल करने का प्रस्ताव एक नवंबर 2023 को या उसके बाद पद का कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 28 फरवरी 2027 तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित किया गया है।’’

मूर्ति नलिन सिंघल का स्थान लेंगे जो आठ जुलाई, 2019 से ही सीएमडी के रूप में कार्यरत थे।

बीएचईएल के मुताबिक, उसे 23 मई को भारी उद्योग मंत्रालय से मिले एक पत्र में बताया गया था कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सीएमडी के रूप में मूर्ति की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments