scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशअर्थजगतअंबानी, टाटा से मिले एप्पल के सीईओ कुक, माधुरी दीक्षित के साथ खाया वड़ापाव

अंबानी, टाटा से मिले एप्पल के सीईओ कुक, माधुरी दीक्षित के साथ खाया वड़ापाव

Text Size:

मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) भारत में एप्पल के पहले खुदरा स्टोर के उद्घाटन से पहले कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक सोमवार को मुंबई पहुंचे।

अपनी यात्रा के पहले दिन कुक जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटिला गए। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन सहित दूसरे शीर्ष उद्योगपतियों से भी की।

कुक नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी भेंट कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने उनके भारत दौरे के कार्यक्रम के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया।

उन्होंने अंबानी परिवार के पसंदीदा भोजनालय में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ वड़ापाव भी खाया। दीक्षित ने ट्वीटर पर लिखा, ”मुंबई में वड़ापाव से बेहतर स्वागत नहीं हो सकता।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुक ने लिखा, ”धन्यवाद माधुरी दीक्षित, मुझे पहली बार वड़ापाव खिलाने के लिए। ये स्वादिष्ट था।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments