नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एएचईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने गुरुग्राम में नयति हेल्थकेयर एंड रिसर्च एनसीआर प्राइवेट लिमिटेड के एक अस्पताल का करीब 450 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।
एएचईएल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अधिग्रहीत अस्पताल गुरुग्राम के अस्पताल-क्षेत्र में स्थित है। करीब 650 बिस्तरों वाला यह अस्पताल सात लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल में संचालित किया जा रहा है।
अपोलो हॉस्पिटल्स इस अस्पताल को एक एकीकृत स्वास्थ्य देखभाल परिसर के रूप में विकसित करेगी और 24 महीनों के भीतर इसे बदले हुए रूप में चालू कर दिया जाएगा।
एएचईएल के पूर्ण स्वामित्व वाली फर्म अपोलो हॉस्पिटल्स नॉर्थ लिमिटेड ने इस अधिग्रहण सौदे के लिए लेनदेन को संपन्न किया। सौदे के लिए कोष का इंतजाम समूह ने अपने मौजूद अधिशेष कोष से किया।
अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा कि अस्पताल शृंखला का हिस्सा बनने वाले नए अस्पताल में भी स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी अपोलो की समूची पारिस्थितिकी लाई जाएगी।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.