scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएपैक्स ने आईडी फ्रेश फूड में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का किया निवेश

एपैक्स ने आईडी फ्रेश फूड में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का किया निवेश

Text Size:

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी एपैक्स पार्टनर्स ने बेंगलुरु स्थित आईडी फ्रेश फूड्स में महत्वपूर्ण अल्पांश हिस्सेदारी के लिए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एपैक्स पार्टनर्स ने इस निवेश से कंपनी में 35 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल कर ली है। यह हिस्सेदारी मौजूदा शेयरधारकों प्रेमजी इन्वेस्ट और टीपीजी न्यूक्वेस्ट से खरीदी गई है।

कंपनी बयान के अनुसार, हिस्सेदारी बेचने वाले कंपनी के सह-संस्थापक पीसी मुस्तफा और उनके रिश्ते के भाई के साथ निवेशक बने रहेंगे। हालांकि इस बयान में लेनदेन की वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है।

वर्ष 2005 में स्थापित इस कंपनी ने दहाई अंकों का परिचालन लाभ हासिल किया है और पिछले कुछ वर्ष में कुल मिलाकर 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

मुस्तफा ने कहा कि एपैक्स के निवेश से कंपनी की वृद्धि में तेजी लाने, क्षमता बढ़ाने, उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करने और अधिक शहरों और बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

एपैक्स के भारत प्रमुख हरजोत धालीवाल ने कहा कि इससे कंपनी वृद्धि को गति देने के लिए उपभोक्ता ‘पैकेज्ड गुड्स’ में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी। इसमें नए शहरों में तथा नए माध्यमों से वितरण का विस्तार करने के साथ ही विपणन एवं ‘कैटेगरी-बिल्डिंग’ के माध्यम से ब्रांड को मजबूत करना शामिल है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments