scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगतअनूप बाली भारतीय पर्यटन वित्त निगम के प्रबंध निदेशक नियुक्त

अनूप बाली भारतीय पर्यटन वित्त निगम के प्रबंध निदेशक नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) भारतीय पर्यटन वित्त निगम (टीएफसीआई) ने बृहस्पतिवार को अनूप बाली को अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने एक बयान में कहा कि बाली अपनी नई भूमिका के साथ कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के पद पर भी बने रहेंगे।

वर्ष 1989 में स्थापित टीएफसीआई पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र को सावधि ऋण और डिबेंचर में निवेश के जरिये वित्त मुहैया कराती है। यह पर्यटन क्षेत्र में सलाहकार सेवाएं भी देती है।

एमबीए डिग्री धारक बाली के पास विभिन्न व्यवसाय क्षेत्रों में काम करने का 34 साल का अनुभव है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments