scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतएंट फाइनेंशियल ने 3,803 करोड़ रुपये में वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

एंट फाइनेंशियल ने 3,803 करोड़ रुपये में वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) उद्योगपति जैक मा की एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3,803 करोड़ रुपये में बेच दी है।

इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद घरेलू शेयर बाजारों में कंपनी के शेयर में गिरावट आई।

एंट ग्रुप ने अपनी सहयोगी कंपनी एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी के माध्यम से नोएडा स्थित वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर बेच दिए हैं।

एंट ग्रुप को पहले एंट फाइनेंशियल के नाम से जाना जाता था। यह चीनी समूह अलीबाबा ग्रुप की एक सहयोगी कंपनी है।

‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा ‘टर्म शीट’ की समीक्षा की गई जिसके अनुसार, बिक्री में वन97 कम्युनिकेशंस के 3.73 करोड़ शेयर या 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है।

ये शेयर 1,020 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचे गए, जो सोमवार को एनएसई पर पेटीएम के 1,078.20 रुपये के बंद भाव से 5.4 प्रतिशत कम है।

‘टर्म शीट’ के अनुसार, न्यूनतम मूल्य पर सौदे का आकार करीब 3,803 करोड़ रुपये (लगभग 43.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर) आंका गया है।

गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया ने इस सौदे के लिए निर्गम प्रबंधन के रूप में काम किया।

इस बीच, पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और उनके परिवार के सदस्य विदेशी इकाई रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के मालिक हैं, जो वन97 कम्युनिकेशंस में संयुक्त रूप से 19.31 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हुए सबसे बड़े शेयरधारक हैं।

इसके अलावा बीएसई पर मौजूद शेयरधारिता आंकड़ों के अनुसार हांगकांग स्थित निजी इक्विटी कंपनी सैफ पार्टनर्स के पास अपने दो सहयोगियों के माध्यम से जून 2025 तक पेटीएम में 15.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इस साल मई में चीनी वित्तीय प्रौद्योगिकी दिग्गज एंट ग्रुप ने वन97 कम्युनिकेशंस में 2.55 करोड़ से अधिक शेयर या चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,103 करोड़ रुपये में बेच दी थी।

अलीबाबा और एंट फाइनेंशियल, पेटीएम के शुरुआती निवेशक थे। इन्होंने 2015 से अब तक इसमें 85.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया।

वन97 कम्युनिकेशंस के नवंबर 2021 में सूचीबद्ध होने के बाद से कंपनी ने शेयर बेचना शुरू कर दिया था।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments