नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) वेदांता लिमिटेड की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने राजस्थान सरकार के साथ बुधवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के तहत फाउंडेशन राजस्थान के 13 जिलों में 25,000 आधुनिक आंगनवाड़ी (नंद घर) का विकास करेगी।
फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि 25,000 नंद घरों की स्थापना की पहल का राजस्थान में 10 लाख से अधिक बच्चों और 7.5 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा।
नंद घर आधुनिक आंगनवाड़ी हैं जिनका लक्ष्य बाल कुपोषण को खत्म करना, प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य देना और ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण करना है।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान मौजूद रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘यह साझेदारी राज्य में महिला एवं बाल विकास को आगे बढ़ाने के लिए नई प्रेरणा बनकर मार्ग प्रशस्त करेगी।’’
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘‘ये नंद घर परिवर्तन के उत्प्रेरक होंगे, जो महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाएंगे और इस तरह आत्मनिर्भर समुदायों का निर्माण करने के लिए ग्रामीण परिदृश्य में बदलाव लाएंगे।’’
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.