scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआंध्र सरकार ने भारत के पहले ट्रांस मीडिया शहर ‘क्रिएटर लैंड’ के लिए समझौता किया

आंध्र सरकार ने भारत के पहले ट्रांस मीडिया शहर ‘क्रिएटर लैंड’ के लिए समझौता किया

Text Size:

अमरावती, चार मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को यहां भारत के पहले ट्रांसमीडिया मनोरंजन शहर ‘क्रिएटर लैंड’ को शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की, जिसका लक्ष्य 25,000 नौकरियां पैदा करना है।

नायडू ने कहा कि यह परियोजना राज्य को वैश्विक रचनात्मक और डिजिटल केंद्र में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसमें हजारों नौकरियां पैदा करने और पर्याप्त विदेशी निवेश आकर्षित करने की क्षमता है।

नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “कुल 25,000 नौकरियां सृजित करने के उद्देश्य से, इस परियोजना का लक्ष्य एफडीआई आकर्षित करना, बड़े पैमाने पर विकास लाना और स्थानीय प्रतिभाओं को आंध्र प्रदेश में सृजन और विश्व के लिए सृजन के लिए सशक्त बनाना है।”

आंध्र सरकार ने मुंबई में चल रहे ‘वेव्स शिखर सम्मेलन’ में राज्य में ट्रांसमीडिया एंटरटेनमेंट सिटी स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। ‘क्रिएटर लैंड’ को अगले छह वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये तक के निवेश को आकर्षित करने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लिए एक शुभ और गौरवपूर्ण क्षण है। क्रिएटर लैंड स्थानीय प्रतिभाओं को दुनिया के सामने पेश करेगा।

उन्होंने जोर दिया कि यह परियोजना कहानी कहने, फिल्मों, गेमिंग, संगीत, वर्चुअल प्रोडक्शन और एआई-संचालित सामग्री पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे यह रचनात्मक उद्योगों का केंद्र बन जाएगा।

नायडू के अनुसार, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और वैश्विक साझेदारी ‘क्रिएटर लैंड’ अकादमी को समर्थन प्रदान करेगी, जो युवाओं को अगली पीढ़ी के कौशल और सामग्री निर्माण में प्रशिक्षित करेगी।

उन्होंने बताया कि ‘क्रिएटर लैंड’ अमरावती को नवाचार, रोजगार और डिजिटल सामग्री के लिए विश्वस्तरीय गंतव्य बनाएगा, जिससे दीर्घकालिक आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments