अमरावती, 28 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की दो पंप हाइड्रो भंडारण बिजली परियोजनाओं (पीएसपी) – 1,200 मेगावाट की कुरुकुट्टी और 1,000 मेगावाट की कर्रीवालासा – को कंपनी के अनुरोध पर स्थानीय मुद्दों के कारण रद्द कर दिया है। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक सरकारी आदेश (जीओ) में मुख्य सचिव के विजयानंद ने कहा कि एजीईएल ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बीच सीमा विवाद के कारण इन परियोजनाओं को रद्द करने के लिए सरकार को पत्र लिखा था।
विजयानंद ने कहा, ‘‘सरकार ने विभिन्न हितधारकों के परामर्श से एजीईएल के प्रस्ताव की विस्तृत जांच की और पार्वतीपुरम मान्यम जिले में एजीईएल को आवंटित 1,200 मेगावाट की कुरुकुट्टी और 1,000 मेगावाट की कर्रीवालासा पंप हाइड्रो भंडारण बिजली परियोजनाओं को रद्द करने के आदेश जारी किए हैं।’’
एजीईएल को पिछली जगनमोहन रेड्डी की सरकार के दौरान 29 जून, 2022 को इन दोनों परियोजनाओं की मंजूरी मिली थी। इन परियोजनाओं की व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने के लिए आंध्र प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (एनआरईडीसीएपी) ने टीसीई लिमिटेड को नियुक्त किया था। एजीईएल ने सर्वेक्षण, जांच और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की जिम्मेदारी संभाली थी।
एजीईएल ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच सीमा विवाद के कारण 12 सितंबर, 2024 को इन दोनों परियोजनाओं को रद्द करने का अनुरोध किया था। साथ ही कंपनी द्वारा दिए गए सुविधा शुल्क को वापस करने या उस धनराशि को 1,000 मेगावाट की पेडाकोटा और 600 मेगावाट की रायवाड़ा पीएसपी परियोजनाओं के लिए देय आवंटन शुल्क में समायोजित करने का अनुरोध किया था। ये परियोजनाएं भी एजीईएल को आवंटित की गईं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.