scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतएनारॉक आम्रपाली के 5,400 फ्लैटों की बिक्री में मदद करेगी, 2,200 करोड़ रुपये जुटेंगे

एनारॉक आम्रपाली के 5,400 फ्लैटों की बिक्री में मदद करेगी, 2,200 करोड़ रुपये जुटेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) आवास ब्रोकरेज कंपनी एनारॉक को पूर्ववर्ती आम्रपाली समूह के लगभग 5,400 खाली पड़े (अनसोल्ड) फ्लैटों की बिक्री की जिम्मेदारी मिली है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पिछले एक महीने में 70 करोड़ रुपये की 150 इकाइयों की बिक्री में मदद की है और अगले चार साल में कुल बिक्री बुकिंग 2,200 करोड़ रुपये से अधिक रहने की उम्मीद है।

सरकारी स्वामित्व वाली एनबीसीसी ने उच्चतम न्यायालय की निगरानी में आम्रपाली की रुकी परियोजनाओं एवं निवेश पुनर्गठन प्रतिष्ठान (एस्पायर) के तत्वावधान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने का काम किया है।

इन अनबिकी इकाइयों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल आम्रपाली समूह की रुकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

एनारॉक के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा, ‘‘हमें पूर्ववर्ती आम्रपाली समूह की परियोजनाओं में लगभग 5,400 खाली घरों की बिक्री की जिम्मेदारी मिली है। मूल्य के संदर्भ में कुल बिक्री बुकिंग लगभग 2,200 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।’’

संपत्ति सलाहकार ने बयान में कहा, कंपनी ने पहले ही केवल 30 दिन के भीतर 70 करोड़ रुपये में 150 इकाइयों की बिक्री में मदद की है।

एनारॉक के अनुसार, आम्रपाली समूह की सभी परियोजनाओं को जून, 2024 तक पूरा किया जाएगा। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 8,189.82 करोड़ रुपये बैठेगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments