नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी अनंत राज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 125.90 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी को गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 91.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
अनंत राज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 481.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 602.40 करोड़ रुपये हो गई।
वित्त वर्ष 2024-25 में अनत राज लिमिटेड को 425.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था जबकि कुल आय 2,100.28 करोड़ रुपये थी।
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) स्थित यह कंपनी मुख्य रूप से आवास और डेटा सेंटर परियोजनाओं का विकास करती है।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.