scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतहर्बल सप्लीमेंट्स क्षेत्र के अनुसंधान में तेजी लाने के लिए एमवे की आईआईटी बॉम्बे के साथ साझेदारी

हर्बल सप्लीमेंट्स क्षेत्र के अनुसंधान में तेजी लाने के लिए एमवे की आईआईटी बॉम्बे के साथ साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) उत्पादों की सीधी बिक्री करने वाले एमवे इंडिया ने न्यूट्रास्युटिकल्स, वनस्पति और हर्बल सप्लीमेंट्स क्षेत्र के अनुसंधान में तेजी लाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे (आईआईटी) के साथ साझेदारी की है।

एमवे ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से शोधकर्ताओं की एक टीम पहचाने गए क्षेत्रों में महत्वपूर्ण नवाचार लाने के लिए काम करेगी। इससे कंपनी को उत्पादों और अवयवों की हर्बल श्रेणी में विस्तार करने में मदद मिलेगी।

इस साझेदारी को लेकर एमवे इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंशु बुधराजा ने कहा कि यह साझेदारी कंपनी के उत्पादों की पोषण श्रृंखला के वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगी।

भाषा जतिन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments