(ललित के झा)
वाशिंगटन, दो फरवरी (भाषा) अमेरिका की प्रमुख ऊर्जा और रक्षा कंपनी ‘जनरल अटॉमिक्स’ ने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), ड्रोन और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की हैं।
कंपनी के एक अधिकारी से यह जानकारी दी है।
महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर ऐतिहासिक भारत-अमेरिका पहल के एक दिन बाद यह घोषणा की गई है।
जनरल अटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन (जीए-एएसआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विवेक लाल के अनुसार, जीए-एएसआई ने वैमानिकी ढांचा विनिर्माण के महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारत फोर्ज के साथ भागीदारी की है जबकि उसने एआई क्षेत्र में अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए भारतीय कृत्रिम मेधा कंपनी 114एआई के साथ भागीदारी की है।
भारत फोर्ज, देश की फोर्जिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से है।
लाल ने कहा कि कंपनी ने सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में एक भारतीय स्टार्ट-अप ‘3आरडीटेक’ के साथ साझेदारी की है।
लाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम विनिर्माण के महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारत फोर्ज के साथ काम करने के लिए उत्सुक है। भारत फोर्ज फोर्जिंग क्षेत्र की दुनिया की जानी-मानी कंपनी है और इसका वैमानिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम 114एआई के साथ हमारी भागीदारी की घोषणा करते हुए प्रसन्न है। हम अगली पीढ़ी के एआई प्रौद्योगिकियों पर सहयोग बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके लिए हम पिछले कुछ महीनों से 114एआई की टीम के साथ काम कर रहे हैं।’’
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
