scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशअर्थजगतअंबानी ने उत्तराधिकार के लिए मंच तैयार किया, सालाना आम बैठक में अनंत शामिल

अंबानी ने उत्तराधिकार के लिए मंच तैयार किया, सालाना आम बैठक में अनंत शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में उत्तराधिकार योजना की घोषणा के ठीक तीन साल बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी शुक्रवार को अपने तीनों बच्चों के लिए कारोबार की कमान संभालने का रास्ता बनाते हुए दिखाई दिए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों की सालाना आम बैठक में अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों आकाश और ईशा (33) को क्रमशः दूरसंचार और खुदरा क्षेत्रों के लिए व्यावसायिक योजना प्रस्तुत करने का मौका दिया।

दोनों पहले भी एजीएम में मौजूद रहे थे, लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने सिर्फ तकनीक या उपकरणों का प्रदर्शन करने के बजाय व्यावसायिक विवरण पेश किया।

सबसे छोटे अनंत (30) को मई में रिलायंस के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक बनाया गया था। उन्होंने शेयरधारक बैठक में अपनी शुरुआत करते हुए कारोबार के बारे में जानकारी दी, जिससे संकेत मिला कि उनकी भूमिका पहले से कहीं बड़ी हो गई है।

मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त, 2022 को आकाश को जियो और ईशा को रिटेल में नेतृत्वकारी भूमिका सौंपने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अनंत ”बड़े उत्साह के साथ हमारे नए ऊर्जा व्यवसाय में शामिल हुए हैं।” हालांकि, शुक्रवार को जब अनंत मंच पर आए, तो उन्होंने पारंपरिक तेल-से-रसायन व्यवसाय, तेल एवं गैस खोज और उत्पादन खंड तथा नए ऊर्जा क्षेत्र की व्यावसायिक समीक्षा और योजनायें पेश कीं।

रिलायंस के तीन व्यापक कारोबार हैं – तेल शोधन तथा पेट्रोकेमिकल्स, खुदरा और डिजिटल सेवाएं, जिनमें दूरसंचार भी शामिल है। खुदरा और डिजिटल सेवाएं अलग-अलग पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों – जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के तहत आते हैं।

मुकेश अंबानी ने कहा, ”रिलायंस में हमारा मानना ​​है कि टिकाऊ वृद्धि लगातार स्वयं के नवीनीकरण से ही सुनिश्चित होती है। इसके लिए चार तत्वों की आवश्यकता होती है – सभी स्तरों पर सक्षम नेतृत्व, अडिग बुनियादी मूल्य, एक मजबूत कार्य संस्कृति और संगठन के मूल उद्देश्य के प्रति कभी न बदलने वाली प्रतिबद्धता।”

उन्होंने अपने बच्चों के व्यवसाय में शामिल होने को अगली पीढ़ी के नेतृत्व का विकास बताया।

अंबानी ने कहा, ”इस यात्रा में एक मील का पत्थर हमारी अगली पीढ़ी के नेतृत्व के लिए – ईशा, आकाश और अनंत – का आगे बढ़ना रहा है, जिन्होंने अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में दो वर्ष पूरे कर लिए हैं।”

उन्होंने कहा, ”संचालन और निर्णय लेने की प्रक्रिया में पूरी तरह से शामिल होकर, वे ऊर्जा, दृढ़ विश्वास और उद्देश्य की स्पष्टता के साथ हमारे व्यवसायों को आकार दे रहे हैं।”

मुकेश अंबानी (68) ने यह नहीं बताया कि वह कंपनी की बागडोर पूरी तरह से अपने बच्चों को कब सौंपेंगे, लेकिन कुछ साल पहले उन्हें अगस्त 2028 तक के कार्यकाल के लिए रिलायंस का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक फिर से नियुक्त किया गया था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments