नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया ने सोमवार को ‘प्रोजेक्ट आश्रय’ को आगे बढ़ाने की घोषणा की। इसके तहत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के सहयोग से देशभर में सभी आपूर्ति साझेदारों के लिए 40 विश्राम केंद्र और शुरू किए जा रहे हैं।
आश्रय केंद्र आपूर्ति साझेदारों के लिए विशेष रूप से बनाए गए विश्राम स्थल हैं, जहां वातानुकूलित बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध हैं।
इसके साथ ही अमेजन अब कुल 13 शहरों में 65 आश्रय केंद्र संचालित कर री है, जिनमें से 24 दिल्ली-एनसीआर में हैं। कंपनी का लक्ष्य 2025 के अंत तक ऐसे 100 केंद्र स्थापित करना है।
अमेजन ऑपरेशंस, इंडिया के निदेशक सलीम मेमन ने कहा, ‘‘ये आश्रय केंद्र व्यस्त यातायात और चरम मौसम की स्थितियों में आपूर्ति साझेदारों के सामने आने वाली रोजमर्रा की चुनौतियों का समाधान करते हैं।’’
आश्रय केंद्र अमेजन के आपूर्ति साझेदारों के नेटवर्क तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक खंड के सहयोगी भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.