डिब्रूगढ़, चार अप्रैल (भाषा) क्षेत्रीय विमानन सेवा प्रदाता कंपनी एलायंस एयर जल्द ही असम के डिब्रूगढ़ जिले से अरुणाचल प्रदेश के पांच शहरों को जोड़ने वाली उड़ान सेवाएं शुरू करेगी।
एलायंस एयर के डिब्रूगढ़ स्टेशन प्रबंधक नरसिंह राव मीसाला ने सोमवार को कहा कि पहले चरण में उड़ान सेवाएं डिब्रूगढ़-पासीघाट, डिब्रूगढ़-तेज़ू और डिब्रूगढ़-ज़िरो के बीच शुरू होंगी।
उन्होंने बताया कि विमानों की उपलब्धता के आधार पर अगले चरण में डिब्रूगढ़-तूतिंग और डिब्रूगढ़-मेचुका के बीच भी उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत दो 17 सीटर डोर्नियर डीओ-228 विमानों को पट्टे पर देने के लिए एलायंस एयर के साथ एक समझौता भी किया है।
मीसाला ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू 12 अप्रैल को पहली उड़ान का उद्धघाटन कर सकते हैं। यह उड़ान डिब्रूगढ़-लीलाबारी-पासीघाट-गुवाहाटी के बीच होगी।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.