scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएलायंस एयर ने पूरी तरह अलग की यात्री सेवा प्रणाली

एलायंस एयर ने पूरी तरह अलग की यात्री सेवा प्रणाली

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) एयर इंडिया के टाटा समूह के हाथों में चले जाने के बाद इसकी अनुषंगी इकाई रही एलायंस एयर ने अब अपनी यात्री सेवा प्रणाली (पीएसएस) का स्वतंत्र परिचालन शुरू कर दिया है।

सीधे केंद्र के नियंत्रण में संचालित हो रही विमानन कंपनी एलायंस एयर ने एक बयान में कहा कि टिकटों के आरक्षण एवं उड़ानों के कार्यक्रम तय करने से जुड़ी प्रणाली शुक्रवार से उसके अपने क्लाउड-आधारित पीएसएस पर स्थानांतरित हो गई है।

गत 27 जनवरी को एयर इंडिया की कमान टाटा समूह के पास चले जाने के बाद भी एलायंस एयर अभी तक एयर इंडिया के पीएसएस का ही इस्तेमाल कर रही थी। इसके अलावा वह टिकटों की बिक्री भी ‘एआई’ कोड से ही कर रही थी।

लेकिन अब एलायंस एयर ने टिकटों की बिक्री का कोड भी बदलने की घोषणा की है। एयरलाइन ने कहा कि वह ‘9आई’ कोड से हवाई टिकटों की बिक्री करेगी।

एयर इंडिया की अनुषंगी इकाई होने के बावजूद एलायंस एयर टाटा समूह के साथ हुए बिक्री सौदे का हिस्सा नहीं थी।

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, ‘मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत सूद ने सूचित किया है कि पूर्ण रूप से सक्षम होने की दिशा में बढ़ते हुए एलायंस एयर अब अपने टिकटों की बिक्री 9आई कोड के तहत करेगी।’

इसके अलावा ‘एलायंसएयर डॉट इन’ नाम से अलग वेबसाइट भी शुरू की गई है। यह एयरलाइन करीब 70 सीटों की क्षमता वाले 18 एटीआर-72 विमानों के बेड़े का संचालन करती है।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments