नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) पुलिस ने जुबिलेंट भरतिया समूह के चेयरमैन श्याम एस भरतिया के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल की है। पुलिस ने आरोपों को ‘निराधार और झूठा’ पाया है। समूह ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।
समूह ने बताया कि अदालत ने शनिवार को पुलिस द्वारा दाखिल ‘क्लोजर रिपोर्ट’ की जांच करने और शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के बाद उसे स्वीकार कर लिया।
जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) ने दाखिल किए गए दस्तावेज में कहा, “पुलिस अधिकारियों ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है, क्योंकि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार और झूठे पाए गए हैं। माननीय न्यायालय ने क्लोजर रिपोर्ट और शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए बयानों की जांच करने के बाद उक्त क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करने का आदेश पारित किया है। …इसलिए, श्याम एस भरतिया के खिलाफ कोई मामला नहीं है।”
जेएफएल ने कहा कि भरतिया ने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में, कंपनी को दिए गए पहले के बयान में सभी आरोपों से इनकार किया था। जेएफएल ‘फास्ट-फूड’ श्रृंखला डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स का संचालन करती है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भरतिया और उनके एक सहयोगी के खिलाफ एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने बलात्कार और आर्थिक धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे।
जेएफएल ने 25 फरवरी, 2025 को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था, ‘…कंपनी को जुबिलेंट भारतिया समूह के चेयरमैन श्याम एस भारतिया से एक बयान प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने सभी आरोपों को निराधार, झूठा और अपमानजनक बताते हुए इनकार किया है तथा कहा है कि ये आरोप उनके खिलाफ स्पष्ट रूप से दुर्भावनापूर्ण इरादे से लगाए गए हैं।”
बयान में आगे कहा गया था कि बंबई उच्च न्यायालय के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पुलिस मामले की जांच गुण-दोष के आधार पर करेगी।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.