scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशअर्थजगतऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवसाय का विभाजन किया पूरा

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवसाय का विभाजन किया पूरा

Text Size:

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि उसके अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला कारोबार के साथ-साथ घरेलू कारोबार का विभाजन एक नवंबर से प्रभावी हो गया है।

कंपनी ने कहा कि विभाजन के बाद, घरेलू एक्सप्रेस वितरण एवं परामर्शदात्री लॉजिस्टिक्स व्यवसायों को ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड में विलय कर दिया जाएगा। इससे बेहतर तालमेल और मूल्य सृजन के लिए परिचालन को संरेखित किया जाएगा।

इस व्यवस्था योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ से 10 अक्टूबर को मंजूरी मिल गई थी।

निदेशक मंडल ने लेनदेन की रिकॉर्ड तिथि 12 नवंबर को मंजूरी दे दी है जिसके आधार पर ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का शेयर अंतरराष्ट्रीय कारोबार से पृथक कारोबार करेगा।

कंपनी ने साथ ही कहा कि ऑलकार्गो ग्लोबल लिमिटेड को बाजार में सूचीबद्ध करने के लिए आवश्यक अनुमोदन और नियामक प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments