नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनियों स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने गुरुग्राम में ‘ट्रंप’ ब्रांड वाली बेहद आलीशान आवासीय परियोजना में सभी 298 इकाइयां 3,250 करोड़ रुपये में बेच दी हैं।
दोनों रियल एस्टेट कंपनियों ने मंगलवार को बयान में कहा कि ‘ट्रंप रेजिडेंसेज गुड़गांव’ परियोजना की पेशकश के दिन ही सभी इकाइयों की बिक्री हो गई जिनका मूल्य 3,250 करोड़ रुपये रहा।
इस परियोजना में आठ करोड़ रुपये से लेकर 15 करोड़ रुपये प्रति इकाई की कीमत वाले घर शामिल हैं।
स्मार्टवर्ल्ड इस परियोजना के विकास, निर्माण और ग्राहक सेवा की देखरेख कर रही है, जबकि ट्रिबेका के पास डिजाइन, विपणन, बिक्री एवं गुणवत्ता नियंत्रण की जिम्मेदारी है। इस परियोजना में 51-मंजिल वाले दो टावर प्रस्तावित हैं।
यह गुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड की दूसरी आवासीय परियोजना है जबकि भारत में यह छठी परियोजना है। इस तरह अमेरिका के बाहर भारत ट्रंप ब्रांड का सबसे बड़ा बाजार बन गया है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.