नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा ने मंगलवार को कहा कि उसने एलोर डर्माक्यूटिकल्स का अपने संयुक्त उद्यम साझेदार ऑर्बिक्यूलर से पूर्ण अधिग्रहण कर लिया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रणव अमीन ने मंगलावर को पीटीआई-भाषा को इस अधिग्रहण सौदे की जानकारी देते हुए कहा कि एलेम्बिक फार्मा ने ऑर्बिक्यूलर फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजी से बाकी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीद ली है। इस तरह एलोर में उसकी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। पहले से ही एलेम्बिक के पास 60 फीसदी शेयर थे।
हालांकि कंपनी ने इस अधिग्रहण सौदे से जुड़ी रकम का खुलासा नहीं किया है। अमीन ने इस अधिग्रहण को कंपनी के लिए अहम बताते हुए कहा कि चर्मरोगों से जुड़े उत्पादों के बाजार में काफी संभावनाओं को देखते हुए यह अधिग्रहण किया गया है।
एलेम्बिक के बोर्ड ने भी इस अधिग्रहण सौदे को अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) एवं अन्य नियामकीय मंजूरियां हासिल करनी बाकी हैं।
भाषा प्रेम प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.