नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी अमेरिकी इकाई ने स्थानीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए 1.2 करोड़ डॉलर (100 करोड़ रुपये से अधिक) के सौदे में यूटिलिटी थेरेप्यूटिक्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।
एलेम्बिक ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी की अमेरिकी अनुषंगी कंपनी एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स इंक द्वारा किया जा रहा है।
इसके बाद, एलेम्बिक, यूटिलिटी के हाल ही में एफडीए द्वारा स्वीकृत उत्पाद पिव्या (पिवमेथेसिलम) का व्यावसायीकरण शुरू करेगा। इसका उपयोग बिना किसी जटिलता वाले मूत्र मार्ग के संक्रमण के उपचार के लिए है। पिव्या को अप्रैल 2024 में एफडीए द्वारा अनुमोदित किया गया था।
एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स के प्रबंध निदेशक प्रणव अमीन ने कहा, “इस अधिग्रहण से हमें विशेष और ब्रांडेड प्रिस्क्रिप्शन उत्पादों में रणनीतिक प्रवेश मिलेगा। इससे हमें निकट भविष्य में वाणिज्यिक पेशखश के साथ ब्रांडेड फार्मास्युटिकल बाजार में पहुंच मिलेगी।”
यूटिलिटी थेरेप्यूटिक्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टॉम हेडली ने कहा, “एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, पिव्या के नैदानिक और व्यावसायिक मूल्य को समझती है और पूरे अमेरिका में जरूरतमंद महिला रोगियों तक इस सिद्ध उपचार को पहुंचाएगी।”
भाषा अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.