scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतझुनझुनवाला की विरासत, मूल्यों, आस्थाओं का सम्मान करेगी आकाश एयर : दुबे

झुनझुनवाला की विरासत, मूल्यों, आस्थाओं का सम्मान करेगी आकाश एयर : दुबे

Text Size:

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) आकाश एयर अपने दिवंगत अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला की विरासत, मूल्यों और आस्थाओं का सम्मान करेगी और एक ‘बेहतर एयरलाइन’ के संचालन का प्रयास करेगी। विमानन कंपनी के प्रमुख विनय दुबे ने यह बात कही।

आकाश एयर का एक हफ्ते पहले यानी सात अगस्त को परिचालन शुरू हो गया है।

आकाश एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दुबे ने कहा कि आज सुबह राकेश झुनझुनवाला के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है।

उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि अरबपति निवेशक विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए टीम में शुरुआत से विश्वास रखते थे।

दुबे ने बयान में कहा कि झुनझुनवाला में अजेय भावना थी। आकाश एयर एक बेहतरीन एयरलाइन चलाने का प्रयास करके झुनझुनवाला की विरासत, मूल्यों और हम में विश्वास का सम्मान करेगी।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि झुनझुनवाला एक प्रेरणादायी शख्सियत थे और उनकी कमी हमेशा खलेगी।

भाषा अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments