scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतगाजा पुनर्निर्माण के लिए ट्रंप की योजना के तहत अजय बंगा 'बोर्ड ऑफ पीस' में नामित

गाजा पुनर्निर्माण के लिए ट्रंप की योजना के तहत अजय बंगा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में नामित

Text Size:

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 16 जनवरी (भाषा) विश्व बैंक समूह के भारतीय मूल के अध्यक्ष अजय बंगा और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें गाजा पुनर्निर्माण के लिए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में नामित किया गया है। इस बोर्ड का गठन संघर्ष को समाप्त करने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापक योजना के तहत किया गया है।

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के संस्थापक कार्यकारी बोर्ड के नियुक्त सदस्यों की एक सूची जारी की। व्हाइट हाउस के अनुसार इसमें वे नेता शामिल हैं जिनके पास ”राजनय, विकास, बुनियादी ढांचे और आर्थिक रणनीति का अनुभव” है।

बंगा और रुबियो के अलावा कार्यकारी बोर्ड में पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, निजी इक्विटी फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के सीईओ मार्क रोवन और अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट गेब्रियल शामिल हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा, ”कार्यकारी बोर्ड का प्रत्येक सदस्य गाजा के स्थिरीकरण और दीर्घकालिक सफलता के लिए महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो की देखरेख करेगा, जिसमें शासन क्षमता निर्माण, क्षेत्रीय संबंध, पुनर्निर्माण, निवेश और पूंजी जुटाना शामिल है।”

सुरक्षा और आतंकवाद मुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए मेजर जनरल जैस्पर जेफर्स को इंटरनेशनल स्टेबलाइजेशन फोर्स (आईएसएफ) का कमांडर नियुक्त किया गया है। वह सुरक्षा अभियानों का नेतृत्व करेंगे और मानवीय सहायता तथा पुनर्निर्माण सामग्री की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments