scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएयरटेल ने 2015 के स्पेक्ट्रम के लिए समय से पहले ही 8,815 करोड़ रुपये का भुगतान किया

एयरटेल ने 2015 के स्पेक्ट्रम के लिए समय से पहले ही 8,815 करोड़ रुपये का भुगतान किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2015 की नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम से संबंधित 8,815 करोड़ रुपये की राशि का सरकार को समय से पहले ही भुगतान कर दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह राशि वित्त वर्ष 2026-2027 और 2027-2028 तक देय थी। कंपनी ने कहा, ‘‘2015 में हासिल स्पेक्ट्रम से संबंधित 8,815 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान समय से पहले कर दिया गया है।’’

बीते चार महीने में एयरटेल निर्धारित तिथि से पहले ही 24,334 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है। इस राशि पर 10 प्रतिशत की दर से ब्याज लगता है।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments