scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएयरटेल अफ्रीका का तीसरी तिमाही में शुद्ध दोगुना से अधिक हुआ

एयरटेल अफ्रीका का तीसरी तिमाही में शुद्ध दोगुना से अधिक हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की अफ्रीकी इकाई एयरटेल अफ्रीका का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 58.6 करोड़ डॉलर (लगभग 5,400 करोड़ रुपये) हो गया।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24.8 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 58.6 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24.8 करोड़ डॉलर था।’’

तीसरी तिमाही के दौरान एयरटेल अफ्रीका की परिचालन आय 28.3 प्रतिशत बढ़कर 466.7 करोड़ डॉलर रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 363.8 करोड़ डॉलर थी।

एयरटेल अफ्रीका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील तलदार ने बयान में कहा, ‘‘तिमाही के दौरान हमने कवरेज और डेटा क्षमता बढ़ाने के लिए निवेश तेज किया और अपने फाइबर नेटवर्क का विस्तार भी किया। इन निवेश को नई साझेदारियों के साथ जोड़ने से हमारी ग्राहक सेवाएं मजबूत हुई हैं और हमें अपने बाजारों में उपलब्ध वृद्धि अवसरों का बेहतर लाभ उठाने का मौका मिला है।’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments